पीलीभीत/ पूरनपुर-नीलगाय का बच्चा जंगल से भटककर गाँव की तरफ चला गया वहाँ पर कुछ कुत्तों ने उस बच्चे पर हमला कर दिया तभी ग्रामीणों ने कुत्तों से उस बच्चे की जान बचाई हजारा थाना के छेतृ के गाँव अशोक नगर के पास पडने बाले बफरजोन संपूर्णानगर वनरेज के अन्तर्गत पडने बाले जंगल से भटककर एक नीलगाय का बच्चा शाम को मोरनिया गाँधीनगर निकट ग्रामीण छेतृ में जा पहुंचा।गाँव में पहुंचते ही तिराहे पर बैठे कुत्तों के झुंड की नजर जैसे ही उस नीलगाय के बच्चे पर पडी फिर क्या था कुत्तों का झुंड उस बच्चे पर टूट पडा और देखते ही देखते उस बच्चे को जख्मी कर दिया ।बच्चा जोर-जोर से चीखने लगा बच्चे की चीख सुनकर कुछ ग्रामीण हाँथ में लाठी डंडे लेकर कुत्तों की तरफ दौड़ पडे और वामुसकिल नीलगाय के बच्चे को बचाया।बच्चा बुरी तरह जख्मी हो चुका था उसके शरीर में कई जगह से खून छलक रहा था।गाँव के आसाराम व अन्य ग्रामीणों ने वनविभाग के कवीरगंज वीट प्रभारी अरुण कुमार को फोन द्वारा दी अरुण कुमार अपनी टीम के साथ गाँव पहुंचे और घायल नीलगाय के बच्चे को उपचार के लिये अपने साथ ले गए ।
रिपोर्ट :राजेश कुमार कुशवाहा