पीलीभीत: आयोजित ग्राम चैपाल में अधिकारियों द्वारा सुनी गई ग्रामवासियों की समस्याऐं व समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश।

पीलीभीत खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा सुनील कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड बिलसण्डा की ग्राम पंचायत मार व लिलहर में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम चैपाल के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये, गांव में कराये जा रहे विकास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई और उनकी समस्याओं को भी सुना गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों एवं गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर अन्तिम पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न प्रकार की पेंशन, किसान सम्मान निधि से किसानों के खातों में धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आयोजित चैपाल में पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सभी को अपने सम्बोधन में बताया कि किसान भाई अपने पशु का बीमा 100 रूपये में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं को होने वाली बीमारियों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में ध्यान दें और बच्चों शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दें और लोगों को भी शिक्षा हेतु जागरूक करें। खंड विकास अधिकारी द्वारा खेल मैदान हेतु चिन्हित भूमि में कार्य कराने हेतु सचिव को निर्देश दिए गए।

आयोजित ग्राम चैपाल में ग्राम वासियों द्वारा समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया और उन्हें निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान सम्बन्धित विकासखण्ड के अधिकारी, सचिव, लेखपाल, पशु चिकितसाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।