पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित सीमावर्ती ग्रामों की ग्राम सुरक्षा समिति व ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पीलीभीत कलीनगर प्राइमरी स्कूल ग्राम नौजलिया थाना माधोटांडा में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. द्वारा भारत-नेपाल बार्डर पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों/ग्राम प्रधानों/चौकीदारों/रोजगार सेवकों एवं अन्य संभ्रान्त नागरिकों को सीमावर्ती अपराध, अवैध तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी आदि में एसएसबी, वन विभाग, लोकल इंटेलीजेंस एवं थाना स्थानीय को सहयोग करने अपील की, जिससे सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृण किया जा सके। साथ ही मीटिंग में उपस्थित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आम जानमानस से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उसके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया एवं अपने-अपने गांव में जाकर आमजनमानस/ग्रामवासियों को जागरूक करने व बाढ़ या तेज बारिश की स्थिति में नदी किनारे न जाने हेतु निर्देशित किया, इस दौरान क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, एसडीएम कलीनगर, एसएसबी टीम, वन विभाग टीम, प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा