पीलीभीत : 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ।

पीलीभीत : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.05.2022 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक दीवानी न्यायालय प्रांगण पीलीभीत में किया जायेगा। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु आदेशानुसार भा0दं0स0 के छोटे छोटे अपराधिक/शमनीय मामलों में तथा एन0आई0एक्ट के मामलों में दोनो पक्षकारों को नोटिस जारी कर दीवानी न्यायालय में बुलाकर उनके मध्य सुलह समझौते के आधार पर उनके वादों का निस्तारण कराया जा रहा है।
सुधीर कुमार पंचम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत, राकेश कुमार वशिष्ट अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत पीलीभीत तथा अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु एक विशेष मुहिम के मुहिम दिनांक 09.05.2022 से दिनांक 13.05.2022 तक चलायी जा रही है, जिसमें पक्षकार बढ चढकर भाग ले रहे हैं। श्री अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि पक्षकार मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निवेदन कर रहे है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विशेष मुहिम चलायी जा रही है, जिससे पक्षकारों को सीधा लाभ मिल रहा है। अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि दिनांक 09 मई से 13 मई 2022 तक क्रिमिनल शमनीय वादों का निस्तारण प्रत्येक दिवस में किया जायेगा। जिससे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त को सफल बनाये जाने के लिए समस्त न्यायिक मजिस्टेट के द्वारा वादों के निस्तारण के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।