पीलीभीत : मा0 उच्चम न्यायालय इलाहाबाद व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश जनपद पीलीभीत के आदेश के क्रम में दीवानी न्यायालय पीलीभीत के प्रागंण में दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमान अभिनव तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने अवगत कराया कि कोविड-19 को ध्यान रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जायेगा। साथ ही मा0 राकेश वशिष्ट, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी0एक्ट/अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक अदालत पीलीभीत की अध्यक्षता तथा श्रीमान विजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट/सदस्य प्रोसेस सर्विस कमेटी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा आज दिनांक 29.06.2021 को अपरान्ह में समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन किये जाने में पूर्ण सहयोग देने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्देशित भी किया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण कराकर सहयोग प्रदान करें।