पीलीभीत : पूरनपुर पत्रकार योगेश वर्मा पर जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज नामजद आरोपी फरार, शनिवार शाम मोहल्ले में 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ।


पीलीभीत: पूरनपुर पत्रकारों में आक्रोश, उठाई सख्त कार्रवाई की अमृत विचार अखबार के तहसील प्रभारी पत्रकार योगेश वर्मा पर देर शाम जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में मुहल्ले के ही 2 लोगों को नामजद करते हुए 4 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
यह घटना पूरनपुर के मुहल्ला लाइनपार साहूकारा की शनिवार देर शाम की है। बाइक पर 4 सवारी बैठी होने पर टोकने पर शराबियों ने पत्रकार श्री वर्मा पर हमला कर दिया। इतनी बेरहमी से पीटा की योगेश बेहोश होकर गिर गए। बचाने आये लोगों से भी मारपीट की गई। बोतल मारने के मुहं पर कई घाव बन गए व योगेश लहूलुहान हो गए। पुलिस ने रात में ही घायल पत्रकार का मेडिकल कराया। नगर चौकी इंचार्ज निर्देश सिंह चौहान ने रात में ही हमलावरों के घर दबिश परंतु आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि इससे पहले हमलावरों ने योगेश वर्मा के घर जाकर भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । योगेश वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने लाइनपार साहूकारा निवासी नीलेश पांडेय पुत्र सत्यपाल पांडेय व रोहित सिंह ड्राइबर को नामजद करते हुए उनके 2 अन्य अज्ञात हमलावरों साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास व मारपीट कर घायल करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रात की घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में है और दबिश दे रही है।

रिपोर्ट: फूल चंद राठौर पीलीभीत