पीलीभीत : पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की घटना पर पालिका अध्यक्ष व सभासद ने घोर निंदा की

पूरनपुर । नगर पालिका सभागार में सभी सभासद ने एकत्रित होकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, सभासदों ने शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया और हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभासदों ने भारत सरकार से हमले में शामिल आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है और भारत सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही सरकार में उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी इस घटना का बदला जरूर लेंगे ऐसी उनसे आशा है। सभासद संघ अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा ये कोई राजनैतिक मुद्दा नही है और हम सभी सभासद गणों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है और ऐसी परिस्थिति में हम सभी एक साथ खड़े हैं। शोक सभा में सुशील कुमार, सौरभ सक्सेना ‘रासू’, अनुज कुमार गुप्ता, उदित सिंह, गौरव जायसवाल, शराफत अली, मो. शरीफ, तौफ़ीक़ अहमद कादरी, मो.जावेद, मो.हनीफ, मो.जावेद, नरेंद्र कुमार, अखिलेश मिश्रा, विवेक तिवारी, असलम खान, सुमन लता, मीना देवी, पोषित शर्मा, शहज़ाद अली, अभय गुप्ता, सजल सिंह व अन्य क़ई जन उपस्थित रहे।