विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नवनिर्मित गेस्टहाउस का निरीक्षण, मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर का लोकापर्ण, प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिला पट उद्घाटन, अमृत सरोवर दुबे तालाब का लोकापर्ण एवं अम्बेडकर पार्क व चन्द्रशेखर पार्क का बीसलपुर में उद्घाटन फीता काट कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नव निर्मित गेस्टहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के द्वारा विद्युत व्यवस्था, पंखें, एसी, बेडरूम आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाऐं ठीकठाक पाई गई। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर सेन्टर का फीता काटकर लोकापर्ण किया गया। मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया गया, जिसकी लागत 80 लाख है। मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाऐं पाई गई। पूर्व विधायक रामसरन वर्मा द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। उन्होंने कहा कि हमारी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि बीज व कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है। जिलाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है किसानों की आय दोगुनी करने का काम कर रही है। कृषि विभाग द्वारा डीबीटी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र उपकरण आदि प्रकार की योजनाऐं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर में किसानों के लिए हॉल तैयार किया गया जिसमें वह अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मल्टीपरपज सीड् एण्ड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर में किसानों हेतु पेयजल व्यवस्था, पंखे, फर्नीचर आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। सेन्टर के माध्यम से किसानों को एक छत के नीचे कृषि से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व मा0 विधायक बीसलपुर द्वारा दुबे अमृत सरोवर, अम्बेडकर पार्क व चन्द्रशेखर पार्क का लोकापर्ण किया गया। मा0 पूर्व विधायक बीसलपुर द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि बीसलपुर के मोहल्ला दुबे में पंच चिकित्सा अस्पताल की व्यवस्था की गई। हमारे जनपद के लोगों के इलाज हेतु इधर उधर न भटकाना पडे। उन्होंने के कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस वर्ष दुबे तालाब पर ध्वजारोहण किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि अमृत के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के अमृत सरोवरों पर इस वर्ष ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 विधायक जी द्वारा विधायक निधि के माध्यम से तालाब की जीर्णाद्वार कराया गया। उन्होंने कहा कि दुबे अमृत सरोवर को पर्यटन स्थल के रूप में विकासित किया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तालाब के चारों ओर सीढियों का निर्माण कराया गया है, जिससे अब आम जनमानस सुबह शाम टहलकर आनन्द ले सकेगें। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमसब की जिम्मेदारी है कि तालाब के किनारे किसी भी प्रकार की गन्दगी न फैलाई जाये। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत के महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाया जाये।
इस दौरान मा0 पूर्व विधायक रामसरन वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी बीसलपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।