पूरनपुर । माल जेवर लेकर घर से फरार हुई महिला गांव के ही एक युवक के घर पर मिली। आरोप है कि महिला को जबरन खींच कर ले गया था। शिकायत के बाद पुलिस जांच मे जुटी हुई है।तहसील क्षेत्र के एक गांव का मामला एक युवक ने बताया की बह किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था। 18 मई की रात्रि करीब 11 बजे गांव निवासी एक युवक उसकी पत्नी को घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि महिला घर में रखें लाखों रुपए व आभूषण सहित नकदी अपने साथ ले गई। महिला के मासूम छोटे-छोटे दो बच्चे हैं तलाश करने के दौरान महिला एक ग्रामीण के घर पाई गई।जिस पर पीड़ित पहुंचा तो वहां भी विवाद खड़ा हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पूरे दिन मामले में समझौते के प्रयास चलते रहे। पुलिस ने बताया मामला की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीलीभीत : दो बच्चों की मां अपने लवर संग हुई फरार ?
