पीलीभीत : राहुलनगर को बचाने उतरी विधायक की टीम

पूरनपुर। राहुल नगर गांव शारदा नदी के निशाने पर आ गया है। इसे बाढ़ से बचाने के लिए पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान आगे आए हैं। उन्होंने अधिकारियों से बात करके सर्वे के लिए टीम बुलाई और एक जेई को मौके पर मौजूद रहने के लिए कह दिया है। विधायक पुत्र ने गांव पहुंचकर कटान का जायजा लिया और ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी शारदा नदी अभी से अपना कहर बरपाने लगी है। नदी ने राहुल नगर को निशाने पर ले रखा है। कुछ घरों के पास कटान होने से स्थिति गड़बड़ा रही है। ग्रामीणों ने इस स्थिति से पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को अवगत कराया। श्री पासवान ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से बात करके गांव को बचाने के लिए तत्काल बचाव कार्य शुरू करने को कहा। अब बाढ़ खंड के अभियंता पूरनपुर के एसडीएम के साथ मौके पर जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेंगे। एक जेई मौके पर ही मौजूद रहेगा। उधर विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने राहुल नगर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री पासवान ने लोगों से कहा कि कटान से गांव को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जाएंगे। जिसका भी नुकसान होगा उसको मुआवजा दिलवाया जाएगा।