पीलीभीत :चीनी मील चलाने के लिए विधायक ने की डीएम से वार्ता

डीएम ने एक दिसंबर तक मिल चालू कराने का दिया आश्वासन

पूरनपुर। पूरनपुर खुटार हाईवे पर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।इसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसको लेकर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने डीएम से वार्ता कर जल्द ही मिल चलाए जाने के लिए कहा।
गन्ने का सीजन शुरू हो गया है।सर्किल क्षेत्र में विभिन्न चीनी मिलों के क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं।लेकिन अभी तक पूरनपुर की दी किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है।जबकि क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं।अन्य मीलों के क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद भी शुरू कर दी गई है।लेकिन पूरनपुर चीनी मील से जुडे गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल भी नहीं हो सकी है।इसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पैराई सत्र शुरु न होने से किसानों की बुवाई भी प्रभावित हो रही है।
शुक्रवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने जिलाधिकारी प्रवीन लक्ष्यकार से फोन पर वार्ता कर जल्द ही पेराई सत्र शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एक दिसंबर तक हर हाल में चीनी मिल चालू कराए जाने का आश्वासन दिया है।भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि पैराई सत्र शुरु कराए जाने के लिए डीएम से वार्ता की गई है। एक दिसंबर तक चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा।