पीलीभीत : पंडित राजेंद्र प्रसाद कॉलेज आफ फार्मेसी में विधायक ने छात्रों को बांटे नि:शुल्क टैबलेट


पूरनपुर खुटार रोड पर कजरी निरंजनपुर में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी में गुरुवार बी फार्मा अंतिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट और डी फार्मा पास आउट अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक बाबूराम पासवान के हाथों टेबलेट और मार्कशीट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और टेबलेट का सदुपयोग करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए टेबलेट दे रही हैं। यह बहुत सराहनीय कार्य है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने संस्थान द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरण के लिए कॉलेज के चेयरमैन अमित मिश्रा को बधाई दी है। कॉलेज चेयरमैन अमित मिश्रा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया इससे पहले भी छात्रों को टेबलेट वितरण किए जा चुके हैं। छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए संस्थान भरसक प्रयास कर रहा है। इस मौके पर कालेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरिराज त्रिगुणायत, प्रचार्य डॉ विनोद सिंह, प्रिंसिपल संतोष सिंह भदौरिया, रमेश पटेल, अमरीश कुमार सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।