पीलीभीत : विधायक बाबूराम पासवान ने सीएम से की मुलाकात रखीं मांगे ?

पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा के अंतर्गत समस्याओं को अवगत कराया। अन्य कई मांगों को भी पूरा करने की मांग रखी। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने दस अप्रैल को गन्ना कृषक महाविधालय के प्राचार्य सुधीर शर्मा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की,इस दौरान विधायक वावूराम पासबान ने अपने पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी चीनी मिल का नवीनीकरण,पूरनपुर में स्टेडियम बनाने की मांग रखी,इसके अलावा माधोटांडा पीलीभीत मार्ग का नवीनीकरण अजय प्रकाश एसेसिएट के द्वारा कराया गया है। लेकिन निर्माण अधूरा कराया गया है,जो कराया गया है उसकी लेयर उखड़ रही है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मथनाजप्ती और पिपरिया संतोष में कई किलोमीटर एक ही ओर लेयर डालकर छोड़ दिया गया। उन्होंने विभागीय अभियंताओं पर वंदरवाट का आरोप लगाया। उन्होंने विजीलेंस जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने उनको शीघ्र ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment