पीलीभीत:विधायक बाबूराम पासवान ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

पूरनपुर। एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ आज विधायक बाबूराम पासवान ने सीएचसी में किया और आशा बहुओं को सम्मानित करने की बात कही। विधायक ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत वेक्टर जनित संचारी रोगों (डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापानी बुखार एवं फाइलेरिया) के फैलने के कारण एवं निवारण की जानकारी दी जाएगी l उन्होंने डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ व आशा बहुओ के कार्य की सराहना करते हुए सभी को प्रमाणपत्र देने की बात कही। एमओआईसी डॉ प्रेम सिंह व अजय शुक्ला ने जानकारी दी और आशाओ के सवालों के जबाब दिए। आशाओ ने छिड़काव हेतु दवा उपलब्ध कराने को कहा। सेवानिवृत एसडीओ वन राजाराम शर्मा व अस्पताल के कई लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा