पीलीभीत: राजस्व टीमों के साथ विधायक बाबूराम पासवान ने बाढ़ प्रभावित गांवों में शुरू कराया सर्वे

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा है कि जिन लोगों के घर बाढ़ में गिर गए हैं उनको 90 हजार तक का मुआवजा दिलवाएंगे , इसके अलावा घरेलू सामान, पशु व फसलें नष्ट होने का मुआवजा भी दिलाया जाएगा। विधायक ने आज एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ प्रभावित गांवों में जाकर सर्वे कार्य शुरू करा दिया। विधायक ने पीड़ितों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये। खराब पड़ी बिजली व संचार सेवा सुचारु करने के निर्देश भी दिए हैं और तब तक प्रत्येक गांव में जनरेटर से प्रकाश व्यवस्था कराने की तैयारी की गई है।
बाढ़ प्रभावित लोगों के हितों का ख्याल रखते हुए विधायक बाबूराम पासवान ने आज तीसरे दिन भी रामनगरा क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को सुना। कलीनगर एसडीएम, तहसीलदार ,वीडिओ,सीडिओ व राजस्व टीम के साथ गांव गांव जाकर लोगों के नुकसान का सर्वे कराया। प्रधानों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मुआवजे के लिए सूचियां तैयार कराईं। विधायक ने बताया कि घर, पशु घरेलू सामान व फसलें नष्ट होने का मुआवजा सरकार से दिलाया जाएगा ।विधायक ने कहा कि उन्होंने जल शक्ति मंत्री से कहा है कि जिन लोगों के घर गिरे हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास दिलवाया जाए। 90 हजार तक का मुआवजा घरों का दिया जाएगा। फसलें बाढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी 70 फीसदी तक खराब हुई हैं उन सब का मुआवजा दिलाने के लिए भी सर्वे तैयारी शुरू की है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बिजली व संचार सेवा भी खराब है। इसे 2 दिन के अंदर दुरुस्त कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। विधायक ने बताया कि प्रत्येक गांव में जनरेटर लगाकर रात को प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने पीड़ित लोगों को भोजन के पैकेट भी वितरित कराए तथा कहा कि वे पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनके नुकसान का मुआवजा सरकार से दिलाएंगे। जिस का भी नुकसान हुआ है उसे हर हाल में मुआवजा मिलेगा। भोजन बांटने में भाजपा नेता ऋतुराज पासवान, राज पासवान, रामनिवास, बालक राम वर्मा, प्रवीन वर्मा ,रामेश्वर दयाल पासवान आदि लोग रहे।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा