पीलीभीत:महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा मिशन प्रेरणा/मिशन शक्ति संगोष्ठी का आयोजन शहर के होटल में हुआ।

पीलीभीत: उ0प्र0 महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी की संगोष्ठी शहर के होटल में आयोजित हुई। मिशन प्रेरणा/मिशन शक्ति संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 दलजीत कौर एवं गुरुभाग सिंह ने की। संगोष्ठी में नन्हें मुन्ने बच्चों ने गीत के माध्यम से सभी का स्वागत गीत गाकर अभिनन्दन किया। महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनीता तिवारी ने मिशन प्रेरणा/मिशन शक्ति के बारे में विभिन्न जानकारियां दी तथा महिला शिक्षकों की स्थानीय अवकाश, महिला शिक्षकों के व्रत त्यौहार पर्व के अवकाश, सीसीएल अवकाश, विवाह अवकाश, अंतर्जनपदीय अवकाश, स्कूलों को आठ माह से अवकाश तालिका उपलब्ध न कराए जाने आदि तमाम समस्याएं जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय समस्याएं जिला स्तर से एवं शासन स्तर की समस्याएं मा0 मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी में ब्लाक महामंत्री सुगन्ध अग्रवाल ने प्रेरणा लक्ष्य गीत गाकर मिशन प्रेरणा/मिशन शक्ति में विभिन्न जानकारियां दी। संगोष्ठी का संचालन ब्लाक अध्यक्ष नीराजना शर्मा ने किया। संगोष्ठी में महिला पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में एआरपी मो0 ताहिर खां, कपिल गुप्ता, आराधना कश्यप, अनामिका अवस्थी, आरती मिश्रा, नाजिया खानम, कुसुमलता, अनीता शर्मा, रजनी शर्मा, श्रतुकीर्ति यादव, परमजीत कौर, रंजना सरोज, नैन्सी, श्रद्धा, रामा देवी, अंजलि वर्मा सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।

संवाददाता :रामगोपाल कुशवाहा