पीलीभीत: नहर से बरामद किया गया लापता युवक का शव

पूरनपुर।लापता युवक का चौथे दिन नहर से बरामद कर लिया गया।घटनाक्रम की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया।कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने शक के आधार पर मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति निवासी श्रीकृष्ण का 19 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार 18 अगस्त को पड़ोस के गांव रुद्रपुर में काम करने गया था।काम करने के दौरान सुशील के पास गांव की एक महिला के जहर खाने का फोन आया था।इस पर वह गांव के प्रदीप की बाइक लेकर चला गया था।वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका था।हरीपुर रेंज से निकली खीरी व्रांच नहर के पास युवक की बाइक और चप्पलें नहर पटरी पर मिली थीं।परिजनों ने हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी थी।कार्रवाई न करने पर शनिवार को पीडित के अलावा गांव के दर्जनों लोग व शाम को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रदर्शन किया था।रविवार को चौथे दिन लापता युवक का शव खीरी ब्रांच नहर में उतराता देखा गया।मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।शव को नहर से बाहर निकाला।वारदात को लेकर सनसनी फैल गई।रोते विखलते परिजन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने मृतक के पिता श्री कृष्ण की ओर से गांव के ही गोपाल व उसकी पत्नी सहित तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।युवक की मौत कैसे हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगी।