पीलीभीत मा0 मुख्य अतिथि के0पी0 मलिक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (राज्यमंत्री) उ0प्र0 ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व नए पर्यटन सत्र का शुभारम्भ एवं सिग्नेचर गेट का अनावरण कर फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार टाइगर रिजर्व में नई सुविधाऐं पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि शारदा सागर डैम के भीतर वोटिंग के लिए जेटी (फाइबर का बना तैरने वाला पुल) पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा। बारहीं रेंज में स्थित सप्त सरोवर और साइफन पर भी पर्यटक घूम सकेगें और प्राकृतिक वातावरण का आनन्द उठा सकेगें। उन्होंने टाइगर रिजर्व द्वारा सप्त सरोवर पर पर्यटकों हेतु वोटिंग की व्यवस्था कराई गई, सैलानी स्वयं वोट चलाकर आनन्द ले सकेगें। इसके साथ ही साथ पर्यटक चूका स्पॉट, वाइफरकेशन का भी आनन्द ले सकेगें। टाइगर रिजर्व का आनन्द लेने हेतु पर्यटकों हेतु किराये पर जिप्सी, होम स्टे आदि की व्यवस्थाऐं कराई गई हैं। मा0 मंत्री द्वारा गाइडों को आईडी कार्ड वितरित किये गये।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बरखेडा प्रवक्तानन्द, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, प्रभागीय वनाधिकारी टाइगर रिजर्व नवीन खण्डेलवाल, मुख्य वन संरक्षक प्रभारी वन संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा, डीएफओ सामाजिक वानिकी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।