पीलीभीत:रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन कर चांदी काट रहे खनन माफ़िया

पूरनपुर, पीलीभीत।
रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन कर लाई जा रही रेत भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के बाद पुलिस थाने ले आई। ट्रॉली को छुड़ाने के लिए काफी देर तक प्रयास चलते रहे। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हरीपुर किशनपुर किनारे से निकली बड़ी नहर लखीमपुर हरदोई ब्रांच का पानी सूखते ही खन्नमाफ़ियों की मौज हो जाती है। बीते पुराने समय से रेत खनन का अवैध गोरखधंधा चल रहा है। इन दिनों बड़ी नहर में पानी चल रहा है। जिसके कारण रेत खनन पर काफी हदतक लगाम लगी हुई है। नहर में पानी होने के कारण नहर से रेत खनन नही हो पा रहा है। लेकिन रेत खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि नहर में पानी होने की वजह से वह जंगल पर शारदा नदी से रेत खनन करने में जुट गए। सोमवार देर रात जंगल पार शारदा नदी से रेत खनन कर लाई जा रही रेत भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने हरिपुर किशनपुर नहर के पुल पर पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लेकर आई। पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्रॉली थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर किशनपुर निवासी हसीबुद्दीन का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली को छुड़वाने के लिए खन्नमाफ़ियों की ओर से काफी प्रयास किये गए। लेकिन मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।