पीलीभीत:पूरनपुर नवीन मंडी स्थल मैं बारिश से भीगा कर लाखों का गेहूं खराब ।

पीलीभीत: पूरनपुर काश्तकारों से खरीदा गेहूं करोड़ों रुपए का गेहूं लापरवाही के चलते बारिश में भीग कर खराब हो गया है लेकिन कोई कर्मचारी नहीं गेहूं तीन सेट में लगाना उचित नहीं समझा पूरनपुर नवीन मंडी स्थल में लगे क्रय केंद्र पर आज का लगातार गेहूं भीग रहा है लेकिन बड़ी बात यह है कि मंडी में उपस्थित कर्मचारी उस गेहूं को टीन सीट में ना लगाकर खुले आसमान के नीचे छोड़ रहे हैं बारिश हो या कुछ भी इससे उनको कोई मतलब नहीं है बुधवार की रात हुई तेज बारिश से आरएफसी 3 व 4 आरएफसी क्रय केंद्र पर पढ़ा करोड़ों रुपए का गेहूं भीग गया लेकिन कोई कर्मचारी ने गेहूं की बोरियों को बारिश से बचाना उचित नहीं समझा सुबह जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में गेहूं की बोरियों को तीन सेट में लगाना शुरू कर दिया इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कर्मचारियों की लापरवाही की लापरवाही से गेहूं बारिश में भीगा है|

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा