पूरनपुर गुरु गोविंद सिंह साहब के 4 बलिदानी वीर सपूतों की याद में निबंध प्रतियोगिता की गई साथ ही बालकों ने वीर सपूतों का वेश रखकर उनके जीवन से प्रेरणा भी ली।
चार नहीं तो क्या हुआ? जीवित कई हजार ,,,,कहते हुए गुरु गोविंद सिंह साहब ने देश और हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अपने पुत्रों का बलिदान दे दिया। हिंदू धर्म की रक्षा की और अंतिम समय तक मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया। ऐसा कहा जाता है कि मुस्लिम धर्म अंगीकार न करने के एवज में उनको जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। ऐसे थे यह भारत के वीर बालक जिनकी शहादत के उपलक्ष्य में कंपोजिट स्कूल बिलगवा में कल गतिविधि प्रभारी अनीता तिवारी (स0 अ 0 )के द्वारा आज प्रतियोगिताएं कराई गईं। भूपेंद्र,चंदन,राकेश,शनि,लक्ष्मी, मोहित,दीपक आदि बच्चों के साथ प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमला सीपाल और समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।