पीलीभीत: ओबीसी निकाय चुनाव मेंओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर :

स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने का ओबीसी महासभा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर समस्या का निस्तारण की मांग की है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सौंपा।जिसमे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने से ओबीसी वर्ग में रोष देखा जा रहा है।ज्ञापन में कहा गया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव किसी भी परिस्थिति में ना कराए जाएं।स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में समस्त संवैधानिक और औपचारिकता पूर्ण करने के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में आयोग गठित कर ट्रिपल एक्स कार्रवाई पूर्ण की जाए।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में न्यायालय के सहयोग से ओबीसी वर्ग पर कुठारघात किया गया है। जिससे सरकार का ओबीसी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है।इसीलिए वह भी मांग करते हैं कि बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव न कराए जाएं। मांगों पर पूरी नहीं होने पर ओबीसी महासभा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आंदोलन के लिए विवश होगी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संतराम विश्वकर्मा,रामनरेश कुशवाहा,लाल बहादुर,रामकिशन,जिंदर महल,तेज बहादुर शर्मा,ओम प्रकाश,संजय कुमार,मुरली सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।