पीलीभीत:अंडर पास की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत पूरनपुर।अंडर पास का निर्माण न कराए जाने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कई बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीआरएम बरेली मंडल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है।
नगर के रेलवे लाइन के पार करीब एक लाख की आबादी रहती है।शहर का कपड़ा,किराना,इलेक्ट्रॉनिक,सब्जी सहित काफी व्यापार इसी लाइन पार स्थित है।उसके बावजूद अंडरपास का निर्माण नहीं कराया गया है।अंडर पास का निर्माण न कराए जाने से बुजुर्ग महिलाएं,पुरुष के अलावा स्कूली बच्चों व दिव्यांगों के अलावा आम जनमानस को काफी परेशानियां हो रही है।लाइनपार एक मंदिर भी है जहां रोजाना श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं लेकिन अंडरपास का निर्माण न होने से काफी दिक्कतें हो रही है।अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर डीआरएम ने जगह चिन्हित कर सर्वे भी किया था।उसके बावजूद अंडरपास के निर्माण के लिए किसी ने कोई सुध नहीं ली। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी लाड़ले के नेतृत्व में सपाइयों ने तहसील पहुंचकर डीआरएम बरेली मंडल इज्जत नगर को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सौंपकर शीघ्र ही अंडरपास का निर्माण कराए जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में बंटू खां,मोहम्मद शफी,आलोक शर्मा, आलोक सक्सेना,जावेद मंसूरी,वेद प्रकाश,शकील अहमद,लाखन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।