पीलीभीत :बिजली समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत पूरनपुर।उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र से दी जा रही है।जबकि उसकी बिलिंग व कनेक्शन शहरी क्षेत्र के जारी किए हैं।समस्या को लेकर दर्जनों उपभोक्ताओ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के वार्ड नंबर एक व दो के उपभोक्ताओं ने बिजली समस्या को लेकर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया है कि देहात के वार्ड नंबर 1व 2 के उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन शहरी क्षेत्र के अंतर्गत जारी किए गए हैं।उपभोक्ताओं की बिलिंग भी शहरी क्षेत्र की हो रही है।इससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र से की जा रही है।इन उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र की कराए जाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए।लेकिन किसी भी विभागीय अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।उन्होंने शीघ्र ही पूरनपुर देहात के वार्ड नंबर 1व 2 में शहरी क्षेत्र की आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नदीम खान अजहरी,मोहम्मद रिहान, नाजिम,समीर,उवैस रजा,कादरी सहित कई मौजूद रहे।