पूरनपुर रविवार को वाटर वूमेन शिप्रा पाठक बंडा के घाट पर यात्रा लेकर पहुंची।यहां पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल हुए।यात्रा में मौजूद पूरनपुर के लोगों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया है कि बर्ष 2001 में भाजपा सरकार के दौरान शाहजहांपुर जिले के 94 गांवों को काटकर पीलीभीत में जोड़े गए थे।बताया जाता है कि तब से लेकर अब तक सभी विभागों का संचालन शाहजहांपुर की जगह पर पीलीभीत से आरंभ हो चुका है।लेकिन मंडी का क्षेत्र अभी भी पुवायां लगता है।मंडी अभी तक पीलीभीत से संचालित नहीं हो सकी है।जबकि 94 गांवों से का शुल्क पुवायां मंडी से वसूला जाता है।विकास कार्य अवरुद्ध है। 94 गांव की सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है,और न ही सड़कें बनाई जा रही हैं।ज्ञापन में मांग की गई है कि इन गांवों को पुवायां से हटाकर पूरनपुर मंडी में जोड़ा जाए।जिससे समस्या का समाधान हो सके।जिससे किसानो को काफी समस्याएं हो रही है।वह भी दूर होंगी।94 गांव दो जिलों में फस कर रह गए हैं।उन्होंने जल्द ही 94 गांव को पूरनपुर मंडी से जोड़ने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति सच्चिदानंद वर्मा,विकास कुमार, शैलेंद्र गुप्ता,धीरज शुक्ला,विश्राम वर्मा,भुवनेश्वर,मेवाराम सहित कई लोग शामिल रहे। राज्य मंत्री ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है।