पीलीभीत कलीनगर खनन माफियाओं के खिलाफ उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत तहसील कलीनगर में खनन माफियाओं का हौसला बुलंद ग्राम धरमंगदपुर से बीच गांव से निकलने वाले रोड से ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं जो कुछ तो परमिशन से है बाकी अवैध रूप से चल रहे हैं सुबह चार से रात 8:00 बजे तक चलते रहते हैं ठेकेदार जहीरूद्दीन खा और मुजीब खा वराही क्षेत्र से खेतो में से धान की खड़ी फसल कटवा कर मिट्टी उठवा रहे हैं जो की लगभग 100 ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं कुछ तो परमिशन से चल रहे हैं बाकी बगैर परमिशन से चलते हैं निकलने वाली रास्ता गांव के चंदा से बनवाई गई जो कि रास्ता पूरी तरह से खराब हो गई है विरोध करने पर गांव के लोगों को मारने पीटने की धमकी देते हैं आज सुबह करीब 6:00 बजे दो कुत्तों को ट्रैक्टर से दबाकर मार दिया है
कलीनगर क्षेत्र में खनन माफिया का हौसला बुलंद है धरमंगदपुर से बीच गांव से निकलने वाले रोड से ठेकेदारों द्वारा चल रहे मिट्टी भरकर ट्रैक्टर ट्राली चालक ने आज सुबह दो कुत्तों को ट्रैक्टर से कुचलकर कुत्तों की मौके पर मौत हो गई ट्रैक्टर चालक मौका देख कर फरार हो गया जब तक ग्रामीणों को कुत्तों की मरने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाकर मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ नारेबाजी की है सेठ पाल पुत्र सुखलाल अखिलेश पुत्र ताराचंद का कहना है कि लिखित रूप से शासन प्रशासन को आगबत कराया गया है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है सेठ पाल और अखिलेश का कहना है कि अगर रोड के किनारे छोटे-छोटे बच्चे खेलने के लिए निकलते हैं अगर कोई बच्चा दब जाता तो ट्रैक्टर ट्राली वाले क्या करते गांव के तमाम लोग अशोक कुमार श्याम सिंह ईश्वर दयाल रामसिंह मिश्रीलाल मोर कली नरेंद्र पाल संतोष कुमार विजय कुमार रामप्रकाश अनिल कुमार विजयपाल विकास विशाल अनीश खान सोनी सिंह इमरान मुकेश वीर सिंह राजपाल आदि लोगों मौजूद रहे
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा