पीलीभीत ; उप जिलाधिकारी को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद पर अभद्र नारे लगाने बालों पर कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा

पूरनपुर। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद पर इंदौर मध्यप्रदेश में कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर साजिश रचकर देश पर देश का माहौल खराब करने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद पर अद्र् व्यवहार कर आपत्तिजनक नारे लगाए गए जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं पर आहत पहुंची है और देश में हिंदू मुस्लिम एकता तथा भाईचारे को तोड़ने का प्रयास भी किया गया देश में अशांति फैलाने का भी प्रयास किया गया बीते बरसों से कुछ लोग संगठनों व अराजक तत्वों के द्वारा देश में लगातार सांप्रदायिक व धार्मिक अनुमान किया जा रहा है जिससे पैगंबर इस्लाम, पवित्र कुरान, मस्जिद -मजार आज को निशाना बनाया गया है। जिससे मुस्लिम सामुदायिक मे एकता के खिलाफ नफरत बनती जा रही है इंदौर में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद पर अभद्र नारेबाजी लगाने बालों के खिलाफ NSA व UAPA के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की और देश में अमन शांति बनी रहे इसके साथ ही साथ हिंदू-मुस्लिम बा भाईचारा बरकरार रहे इसके अराजक संगठनों को चिन्हित कर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए तथा सभी धर्मों के सम्मान के लिए इसे कानून की व्यवस्था की जाए जिससे किसी भी सामुदायिक की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों तथा अराजक तत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जिसमें मोहम्मद असलम खां, अकरम, जैद खान, अरशद, इमरान खान, राहत खान, अमन रजा, अनस खान, अकरम खान, मोबीन, आरिफ, शरीफ आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें