पूरनपुर (पीलीभीत)
जनपद की तहसील कलीनगर क्षेत्र के जमुनिया खास जन कल्याण सुरक्षा संघ के कार्यालय पर मंगलवार को बुलावे पर जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभग सिंह कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे वही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उसके बाद संगठन पर चर्चा की गई वही जन कल्याण सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने जिला पंचायत प्रतिनिधि गुरभग सिंह को संगठन के लेटर पर लिखित पत्र देकर मांग करते हुए कहा कि संगठन उसी समाज का कल्याण सुरक्षा व हर सम्भव मदद करने के लिए बनाया गया है जिस समाज ने प्रदेश से लेकर भारत सरकार बनाने का काम किया है आपके संरक्षण की संगठन को आवश्यकता है जिससे कि संगठन के द्वारा समाज के दबे कुचले असहाय गरीब मजदूर किसान शोषित वंचित कमजोर वर्ग के सभी जाति सभी धर्म के लोगों को और ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके उनकी मदद की सके, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसानों की कृषक भूमि टाइगर रिजर्व पीलीभीत वन क्षेत्र से सटी हुई है जंगल से बाहर निकलकर बड़ी संख्या में तमाम प्रजातियों के वन्य जीव किसानों की खड़ी फसलों को टाइगर रिजर्व बनने के बाद से उजाड़ते चले आ रहे है जिससे उसकी फसल का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है किसानों को भारी क्षति झेलनी पड़ रही हैं वन क्षेत्र की कुछ ही सीमा पर जालीदार तार फेंसिंग की व्यवस्था की गई है शेष बची हुई वन क्षेत्र की सीमा पर जल्द से जल्द तार फेंसिंग का कार्य किया जाना चाहिए जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुर भाग सिंह ने कहा कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को लिखकर भेजेंगे और जल्द किसानों की समस्या का समाधान कराने का पूरा पूरा प्रयास करेगें और कहा कि राजनीति के साथ-साथ सामाजिक संबंध व्यक्ति के हमेशा काम आते हैं सामाजिक संबंध स्थापित करना चाहिए जन कल्याण सुरक्षा संघ समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहा है हम आप सबके साथ सदैव खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन कल्याण सुरक्षा संघ के जिला संरक्षक रामसनेही वर्मा जिला प्रभारी मूलचंद पाण्डेय ग्राम प्रधान आसपुर चंद्र प्रकाश वर्मा ग्राम प्रधान पिपरिया संतोष ललित राठौर ग्राम प्रधान जमुनिया खास रामचंद्र लाल पासवान कोटेदार पति जगदीश प्रसाद राजपूत लेखराज यादव नवाब हसन दोदराज यादव रामस्वरूप पासवान नीरज यादव रामनिवास सहित अन्य लोग मैंजूद रहे।