पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में रीवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की में प्रस्तावित कार्यों स्मार्ट मीटरिंग, लॉस रिडक्शन व मॉर्डनाईजेशन की समीक्षा की गई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटरिंग के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाये, जिससे उपभोक्त को ससमय त्रुटि रहित बिल प्राप्त हो सके विद्युत लाईन से हानि वाले क्षेत्रो में लाईन हानियां को कम करने हेतु उपभोक्ताओं की सर्विस केबिल एवं क्षेत्रों की एल0टी0 लाईनों को आर्मर्ड केबिल को बदला जाना प्रस्तावित है, जिससे विद्युत चोरी को रोका जायेगा एवं खुले/जर्जर तारों को ए0बी0 केबिल से बदलने के कार्य, 33 के0वी, 11के0वी विद्युत लाइन विभक्तिकरण एवं नवीन विद्युत उपकेन्द्र निर्माण आदि के कार्य कराये जाने पर विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, मा0 विधायक बरखेडा प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्ट्रेट एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।