पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेस, सुकन्या समृद्वि खाता योजना एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : सूचना विभाग 27 सितम्बर 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेन्स वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों, भारत सरकार की सुकन्या समृद्वि खाता योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के सुकन्या खाता खोले जाने व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। मनरेगा कन्वर्जेन्स वर्ष 2021-22 अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा दौरान अधिशासी अभियन्ता सिंचाई के प्रस्तावित 59 कार्यों में 18 का प्रस्ताव उपलब्ध कराने पर असंतोष व्यक्त करते हुये 03 दिवस के अन्दर समस्त कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश देते हुये कहा कि उक्त दिवस में अपने अधीनस्थ विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण शासन को अवगत कराते हुये कार्यवाही अमल लाई जायेगी। विगत वर्ष के लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 25 कार्यों की आईडी न जनरेट किये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभिन्यता पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यों की आईडी न जनरेट करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये और साथ ही साथ तत्काल आईडी तैयार कर कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
सुकन्या समृद्धि खाता योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी बैठक में न उपस्थित होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुये शासन को अवगत कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 15 अक्टूबर तक 10 वर्ष से कम पात्र बालिकाओं का सुकन्या खाता खोलने की कार्यवाही की जानी है, इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी व डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आज शाम तक सभी डाकघरों के प्रधान सहायकों के साथ बैठक सम्पन्न कर ली जाये, इसके उपरान्त प्रत्येक विकासखण्ड पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर फार्म उपलब्ध कराते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को अवगत करा दिया जाये कि खाता खोलने हेतु बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का आधार कार्ड व माता पिता के दो फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से साथ में लेकर आयें। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित करना और सशक्त करते हुए उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करना है, सुकन्या समृद्धि खाता एक छोटी बचत योजना है जिसके अन्तर्गत माता पिता या कानूनी अभिभावन अपनी 10 वर्ष से कम बालिका का खाता डाकघर में खोल सकते हैं।
‘‘कैच द रेन’’ की समीक्षा करते हुये समस्त सरकारी इमारतों यथा पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मान्यता प्राप्त स्कूलों में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति देखी गई। इस दौरान नोडल जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माणाधीन व अबशेष भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये और निर्माणाधीन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्यों में तेजी से कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, अधिशासी पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाक विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य