पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सत्र 2022-23 हेतु विद्यालय में प्रबन्ध समिति की बैठक केन्द्रीय विद्यालय में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालयों में कक्षाऐं संचालित है। सम्भागीय एथलीट प्रतियोगिताएं 29 जुलाई से आरम्भ हो रहीं है विद्यालयो के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में फर्नीचर क्रय करने हेतु कम्यूटर कक्ष टेबल व स्टूल क्रय, प्रयोगशाला हेतु उपयोगी सामाग्री व किताबें आदि क्रय करने व घास कटाई मशीन, इलेक्ट्रिकल इन्सिनरेटर, कम्प्यूटर उपकरण, स्टेशनरी, मरम्मत कार्य, वर्मी कम्पोस्ट, बाउण्ड्रीवाल व रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी विद्यालय के बाहर उगी झाडियों की साफ सफाई करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है उन बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। जिसकी सुविधा अभी भी उपलब्ध है।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।