पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित में जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रेरण ऐप को डाउनलोड कराते हुये 07 दिवस में विकासखण्ड वार रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये तथा कायाकल्प के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कराये गये कार्यों की भांति नगर क्षेत्रों के विद्यालयों की कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। विद्यालय के शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति से पूर्व गठित समिति के परीक्षणोपरान्त रिपोर्ट के आधार पर अवकाश स्वीकृत किया जाये। बैठक में शारदा पोर्टल पर आउट आॅफ स्कूल बच्चों के फीड डाटा का स्थलीय सत्यापन जनपदीय अधिकारियों के द्वारा गठित समिति के माध्यम से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक करा लिया जाये। समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी/समस्त जिला समन्वयक वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जो भी धनराशि आवंटित की गयी है उसका भुगतान के सम्बन्ध में दिनांक 22 मार्च तक नियमानुसार कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाये तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटित धनराशि का नियमानुसार शतप्रतिशत उपभोग कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के विद्यालयों में किचन गार्डन हेतु भूमि की उपलब्धता की सूचना प्राप्त की जाये तथा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/समस्त जिला समन्वयकों के द्वारा लक्ष्य से अधिक निरीक्षण किया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत