पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित किया जाये तथा उससे छात्र/छात्राओं को पुस्तकें नियमित समय के लिए उपलब्ध कराई जाये तथा पुस्तकालय में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित पुस्तकें उपलब्ध रहें। बैठक के दौरान कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों को अगले 10 दिन में अबशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा जिला विकास अधिकारी को सम्बन्धित सचिव के माध्यम से समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान शारदा ऐप पर नवीन छात्र/छात्राओं का रजिस्टेशन अगले एक सप्ताह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के कडे़ निर्देश देते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक दिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयों में प्रवेश कराने के दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पुस्तकालय व खेलकूद सामग्री के सम्बन्ध में जांच हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जांच हेतु नामित अधिकारियों जिनकी जांच रिर्पोट अभी तक नहीं आई है, उनको चेतावनी देते हुये 07 दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया जाये। मानव सम्पदा पर डाटा अपलोड के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर अबशेष डाटा को अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वेटर वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 30 तारीख तक समस्त विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, जिला बेसिक अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत