पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः जनसुनवाई के दौरान समस्त अधिकारी दो रजिस्टर तैयार करें जिसमें शिकायत को ब्यौरा अंकित किया जाये एवं दूसरे रजिस्टर में जन प्रतिनिधियों से सम्बन्धित शिकायतों का ब्यौरा अंकित कर शिकायत के निस्तारण आख्या भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों की कमियों को 05 दिवस के अन्दर ठीक कराकर युवक मंगल दल के हैण्डओवर करने के निर्देश दिये गये तथा ओपिन जिम एवं हर्बेल गार्डन जो भी कमियों हो उनको 05 दिन के अन्दर ठीक कराया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों के कार्यों में तेजी लाई जाये तथा 15 अगस्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ कायाकल्प के तहत विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, बाउण्ड्रीवाल व विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केयर टेकर/पंचायत सहायकों का मानदेय जून माह तक भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह सचिवों के साथ बैठक की जाये तथा प्रत्येक माह ग्राम प्रधानों के साथ साथ बैठक कर ग्राम की समस्याओं को सुना जाये और उनका निराकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में चयनित अमृत सरोवरों को समय रहते पूर्ण किये जाये तथा अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ग्रामों में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाये।
राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों को सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे, पारिवारिक लाभ योजना, पुराने वादों का निस्तारण, खेल के मैदानों व तालाबों को कब्जा मुक्त करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये। समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित जनसुनवाई के दौरान राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलों में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने यहां लम्बित पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक के दौरन मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।