पीलीभीत :कानून व्यवस्था दुरुस्त के लिए चौकीदारों की ली बैठक

पूरनपुर। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कोतवाली परिसर में क्षेत्रीय चौकीदारों को बैठक ली गई।बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।बैठक के बाद कर्मचारियों को कंबल वितरण किए गए।
शनिवार को कोतवाली परिसर में पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी चौकीदारों की एक बैठक बुलाई। बैठक में बड़ी संख्या में चौकीदार पहुंचे,बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी चौकीदारों को अपने क्षेत्रों में होने वाले गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने चौकीदारों को कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल सूचना देने,ग्रामीण अंचलों में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने को लेकर सूचना देना सहित कई अपराधिक जानकारियां देने के लिए उनको निर्देशित किया।कोतवाल अशोक पाल ने चौकीदारों को बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे।सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इस पर पूरा फोकस चौकीदार वनाए रखें।चौकीदार का बहुत ही बड़ा महत्व पुलिस विभाग में माना जाता है।इसके बाद बैठक संपन्न हुई।पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सभी चौकीदारों को कंबल वितरण कर उनको निर्देशित किया।इस दौरान कुछ चौकीदारों ने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखी।जिन पर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया गया।बैठक में बड़ी संख्या में चौकीदार मौजूद रहे।