पीलीभीत :मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के मा0 अध्यक्षों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अतुल सिंह ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी से सुझाव एवं शिकायतें प्राप्त करते हुये निस्तारण कर कार्यवाही की जानी है, इस सम्बन्ध में सभी को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के ऐसे मतदेय स्थलों, जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं और कोई आक्जिलरी नहीं बना है, उन्हें विभाजित कर एक नया पोलिंग स्टेशन बनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में यह भी परीक्षण कर लिया जाये कि निर्धारित सीमा से अधिक मतदाताओं वाले ऐसे मतदेय स्थल, जहां उसी मतदान केन्द्र पर अन्य मतदेय स्थल भी हैं और उन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है तो इस सम्भावना और विकल्प पर भी विचार कर लिया जाये कि नये मतदेय स्थलों का सृजन किये बिना भौगोलिक रूप से क्षेत्र की सुसम्बद्वता बनाये रखते हुए विद्यमान बूथों पर ही मतदाताओं को पुनर्समायोजित कर दिया जाये और ऐसे प्रकरणों में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बूथों में वृद्धि की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदेय स्थलों के संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव की प्रति सभी को उपलब्ध करा दी गई है। सम्बन्ध में समय से सुझावों एवं शिकायतों को समय से उपलब्ध करा दें जिससे निस्तारण करते हुये सूची को अन्तिम रूप प्रदान किया जा सके।
बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अतुल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में भारतीय जनता पार्टी से महामंत्री श्री अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष श्री आरिफ हजरत खां, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जगदेव सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्री रामऔतार गौतम सेक्टर प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा