पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टी0बी0 फोरम एवं यू0डी0आईडी दिव्यांजन प्रमाण पत्र निर्गत करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद को क्षयरोग से मुक्त करने हेतु की जा रही कार्यवाहियों के सम्बन्ध में क्षय रोग प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि टीबी का इलाज कर रहे मरीजों को नियमित दवाईयां उपलब्ध कराई जाये तथा उनसे नियमित वार्ता करते जागरूक किया जाये कि समय से कोर्स पूर्ण करें तथा बीच में किसी भी प्रकार की रूकावट न आये। उन्होंने क्षयरोग प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिमाह मरीजों को पोषण के लिए भेजी जाने वाली राशि प्रतिमाह प्रेषित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षयरोग के प्रति जागरूक करने वाले एनजीओ से बातचीत करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक के दौरान विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अक्टूबर माह के अन्त तक समस्त दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की सूची ग्रामवार तैयार की जाये तथा सूची में उन लाभार्थियों का सत्यापन किया जाये जिनका यू0डी0आईडी कार्ड जारी किया गया है तथा जिन लोगों का यूडीआईडी कार्ड जारी नही किया गया है अगले माह में सचिवों के माध्यम से ऐसे दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड कराया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सत्यापन हेतु पोर्टल पर पेंडिंग प्रमाण पत्रों को 03 दिन के अन्दर सत्यापित कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रवाल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, जिला प्रभारी क्षयरोग अधिकारी डाॅ0 राजेश भट्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत