पीलीभीत: जिला अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान की तैयारियों से संबंधित बैठक गांधी प्रेक्षागृह में संपन्न हुई. जनपद में दिनांक 28 सितंबर से 07 अक्टूबर 2020 के मध्य राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान संचालित किया जाएगा .जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के बच्चे कृमि रोग से मुक्ति हेतु जनपद में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में इस दौरान अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल नामक दवाई वितरित की जाएगी. आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुक्त कृमि मुक्ति दिवस अभियान संचालन से पूर्व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा के साथ कल शाम तक बैठक कर अभियान से संबंधित जन जागरूकता एवं किए जाने वाले कार्यों के संबंध में तथा दी जाने वाली टेबलेट के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए .उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ आंगनवाड़ी वा आशा बहू को कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए डोर टू डोर अभियान के तहत छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने की कार्रवाई संपन्न की जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीनिवास मिश्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी निदेशक अनिल कुमा,र जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अधिकारी मौजूद रहे.