पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों के कुल 91 प्रपत्रों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों के 91 प्रपत्रों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, सामुदायिक शौचालय, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी भवन निर्माण, अमृत योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
सड़क निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि 25 में से 09 पूर्ण सड़कें की जा चुकी हैं और 16 सड़कों पर कार्य प्रगति पर हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त सड़कों को माह अक्टूबर के अन्त के पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत निर्माणाधीन 24 सड़कें के कार्यों को भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिसम्बर माह तक न पूर्ण होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में शासन को अवगत कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान गोवंश को संरक्षित किये जाने के कार्य में प्रगति कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये, नव निर्मित 07 गौशालाओं में 03 दिन के अन्दर अधिक से अधिक पशुओं को संरक्षित करने के कडे़ निर्देश दिये गये और साथ ही साथ सहभागिता एवं पशु टीकाकरण में निर्धारित के लक्ष्य के अनुरूप करने हेतु निर्देशित किया गया। सार्वजनिक शौचायल एवं पंचायत भवन निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवशेष 05 सार्वजनिक शौचालयों के जियो टैगिंग करने व पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि योजनाऐं समय से पूर्ण कर ली जायेगी। गन्ना भुगतान की समीक्षा के दौरान बजाज शुगर मिल बरखेडा के द्वारा 65 प्रतिशत का भुगतान किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व अधिक से अधिक किसानों का भुगतान कराने हेतु चीनी प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पम्प, मनरेगा, राशन वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रत्येक बैठक से पूर्व विभागीय समीक्षा करते हुये योजना की प्रगति समीक्षा की जाये।
श्रम विभाग क अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण कराने के सम्बन्ध में समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने विभाग के अन्तर्गत कार्यरत श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि तीन दिन उपरान्त इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी तथा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के सम्बन्ध पात्रों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये हैं। पात्र श्रमिकों का पंजीकरण शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, अधिशासी अधियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला पंचायतरज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।