जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों के कुल 91 प्रपत्रों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों के 91 प्रपत्रों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, सामुदायिक शौचालय, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी भवन निर्माण, अमृत योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान आदि की विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
सड़क निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड को अवशेष कार्यों में तेजी से कराने के निर्देश देते हुये कहा कि माह जुलाई के अन्त तक कार्यों को कराना सुनिश्चित किया जाये। लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान नहरों में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को क्षमता के अनुरूप पशुओं को रखने के साथ साथ सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि नहर की पटरी बांधवाने के कार्यों में तेजी लाई जाये। गन्ना भुगतान की समीक्षा के दौरान गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया विगत वर्ष का समस्त गन्ना भुगतान मिलों द्वारा करा लिया गया है अवशेष भुगतान शीघ्र ही करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बीमित किसानों की संख्या में बढ़ाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी जेई को निर्देशित करते हुये निर्माणाधीन सीएससी/पीएससी के कार्यो को पूर्ण कराकर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, अधिशासी अधियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतरज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।