पीलीभीत : छात्र/छात्राओं के द्वारा योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक करें पात्रों को लाभ प्रदान किया जाये, जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजना के सम्बन्ध प्रधानाचार्यो के समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों को निर्देशित करते हुये कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं जो शिक्षा से सम्बन्धित है उनका छात्र/छात्राओं के माध्यम आम जनमानस तक प्रसार प्रसार कराने के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, समाज कल्याण, अन्य पिछडा वर्ग, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ, पेंशन, सामूहिक विवाह, आयुष्मान भारत योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के तहत बच्चों को शिःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था ही गई है इस हेतु समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क कर रजिस्टेशन कर सकते है अन्य विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस को जानकारी जाये तथा पात्रों को योजाओं से लाभान्वित किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।