पीलीभीत : महाशिवरात्रि पर्व पूरी रात हुआ जगराता, प्रस्तुत की गई सुंदर सुंदर झांकियां

महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भोर से देर रात तक मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कतारे लगी रहीं। भक्तों ने भोले बाबा को खुश करने के लिए भांग, धतूरा, वेलपत्र, फूल और दूध शिवलिंग पर चढ़ाया। महाशिवरात्रि पर जगह जगह रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें सुंदर सुंदर झांकियां दिखाई गई। भजन कीर्तन सुनकर भक्तों ने सुंदर सुंदर झांकियों का आनन्द लिया। पूरी रात शिव भक्त भक्ति गानों पर झूमते हुए दिखाई दिए।
बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महद खास में शनिवार रात्रि में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विशाल जागरण का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया। जागरण में माता दुर्गा का भब्य दरबार सजाया गया। जिसमें देवी देवताओं की मूर्ति लगाकर पूजा अर्चना की गई। पूजा पाठ आरती करने के बाद जागरण का शुभारंभ किया गया। जागरण में पहुँचे गायकों ने सुंदर सुंदर भजन कीर्तनों की प्रस्तुति दी। भक्ति गानों को सुनकर श्रोतागण झूम उठे। पूरी रात जागरण में आये हुए कलाकारों के द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस वर्ष पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी शिव भक्तों ने महाशिवरात्रि के पर्व व्रत रखकर भगवान शिव को भांग दूध धतूरा आदि मेवा मिष्ठान भगवान शिव को चढ़ाएं। और दूसरे दिन यानि रविवार की सुबह को सभी भक्तों ने भगवान शिव के मन्दिर में भांग धतूरा और मेवा मिष्ठान्नों को चढ़ा कर अपना व्रत खोला। रात में हुए जागरण में कृष्ण सुदामा लीला , गौरी शंकर विवाह झांकी , राधा कृष्ण झांकी आदि सुन्दर सुन्दर झांकियों की दीदार कर भक्तों ने आनन्द लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से आयोजनकर्ता धर्म पाल विनोद कुमार , महावीर, संजीव कुमार , राम खिलौना , धर्म पाल माखन लाल , राज पाल , प्रमोद कुमार आदि ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम को कराया गया।