पीलीभीत जिले के पूरनपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से ही मंदिर और शिवालय उद्घोष से गुंजायमान हो उठे। श्रद्धालुओं ने शिव को धतूरा, बेल पत्र आदि चढ़ाकर पूजा-पाठ की और आशीर्वाद लिया। कई जगहों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
बता दें की महाशिवरात्रि का पर्व दो तिथियों में मनाया गया। सोमबार के बाद मंगलवार को भी शिवालयों में पूजा-पाठ के लिए, श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोले के भक्तों ने, गंगा स्नान करने के बाद शिवालयों में पहुंचकर शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद धतुरा, भांग, आम बौर, बेर, जौ की बाली, बेलपत्र, फूल माला चढ़ाया। सरायअकिल में शिव बारात निकाली गई। यहां भी श्रद्धालुओं ने शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया। गौरतलब है की शिव का प्रिय दिन फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को होता है। मान्यता है कि इस दिन उपवास रख कर फल प्राप्त होता है । बाबा इहोतर नाथ मंदिर में भोलेनाथ के मंदिर में पूजन करने पर, 12 माह तक रखे जाने वाले प्रदोष व्रत का फल मिलता है। इसे लेकर पर्व का विशेष महत्व होता है। इन्हीं सब महत्वों को देखते हुए श्रद्धालुओं ने बुधवार को ,विधि विधान से महादेव की पूजा की। जगह-जगह लोगों ने भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। और शिव बारात निकाली। यहां इस दौरान शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। देर रात तक धार्मिक स्थल पर कई कार्यक्रम चलते रहे ,सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स धार्मिक स्थल पर मौजूद रहा।
Report: Ramgopal Kushwaha