पीलीभीत: पूरनपुर चीनी मिल परिसर में कुछ लोग अवैध रूप से गन्ने की खरीदारी कर रहे हैं। काफी समय से चल रहे इस खेल का खुलासा विवाद के बाद हुआ। कैंटीन संचालक ने इसकी शिकायत जीएम से की है।
पूरनपुर सहकारी चीनी मिल में काफी क्षेत्र के किसान गन्ना तुलाने के लिए पहुंचते हैं। सीधे खेत से लाए जाने वाले इस गन्ने को किसान अनुमान के मुताबिक ट्राली में भरकर मिल ले जाते है। चीनी मिल में लगे ट्राली के तौल कांटे पर किसानों की गन्ना भरी ट्राली का वजन किया जाता है। बजन के दौरान गन्ना अधिक होने पर किसान उसे कांटे के पास ही उतार देते हैं। निर्धारित किए गए वजन का ही गन्ना तौला जाता है। तौल से अधिक बच्चे गन्ने को वहां मौजूद माफिया मनमाने तरीके से खरीद रहे हैं। परिसर में काफी समय से अवैध रूप से की जा रही गन्ने की खरीद की भनक अधिकारियों को भी नहीं है। शनिवार रात कैंटीन संचालक से कुछ लोगों का विवाद हो गया। इस पर कैंटीन संचालक ने रविवार को चीनी मिल के जीएम असीम मिश्रा से पत्र देकर शिकायत की। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ माफिया कई सालों से चीनी मिल परिसर में अवैध रूप से गन्ने की खरीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत