पीलीभीत:जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के तहत अपनी मांगों से कराया अवगत




पीलीभीत: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जनपद पीलीभीत द्वारा प्रांतीय आवाहन पर जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया तथा अनुरोध किया कि जनप्रतिनिधि सरकार के द्वारा मांगों की पूर्ति कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने की कृपा करें। प्रमुख मांगे में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना, क्योंकि नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में उसी जीवन स्तर के साथ जीवन यापन करने योग्य नहीं हैं, वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन तथा सेवा शर्तें लागू करना, महंगाई भत्ते में जो कटौती की गई है उन्हें वापस करना, महंगाई भत्ते को पूर्ववत रखना कंप्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षक पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य करें तथा समान कार्य के लिए समान वेतन, सहायता प्राप्त विद्यालयों की धारा 7 का अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन, विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करना चयन बोर्ड की धारा 21 यथावत रखना, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा की सुविधा, महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की सुविधा अनिवार्य रूप से अनुमन्य करने की व्यवस्था, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति में परिवर्तन तथा शिक्षकों को सुविधानुसार स्थानांतरण की सुविधा लागू करना तथा सामूहिक बीमा जो 2014 में बंद कर दिया गया है उसे चालू करना प्रमुख रूप से सम्मलित थीं। 31 दिसंबर 2020 संगठन का स्थापना दिवस समारोह है ।संपर्क अभियान के परिणाम के अनुरूप ही माध्यमिक शिक्षक संघ भावी कार्य नीति और कार्यक्रम निर्धारित करेंगा। संपर्क अभियान में विधायक सदर संजय गंगवार से जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला मंत्री सतीश गंगवार, संयोजक वित्तविहीन विद्यालय प्रकोष्ठ सेवाराम, तहसील मंत्री रोहिताश कुमार व नई पेंशन योजना से पीड़ित अखिलेश शर्मा, संजय पांडे ने मिलकर ज्ञापन दिया व समस्याओं से अवगत कराया। विधायक संजय गंगवार ने मांगों की पूर्ति हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा यह बताया कि यदि किसी शिक्षक को आर्थिक कारणों से चिकित्सकीय सुविधा की समस्या है तो वे हर संभव मदद करेंगें।

रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा