पीलीभीत : मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से वितरित किये ऋण स्वीकृति पत्र।


जनपद के 04 लाभार्थियों को 65 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान में स्वरोजगार संगम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम किया गया। स्वरोजगार संगम के अन्तर्गत मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उ0प्र0 रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद व अन्य योजनाओं के के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया।
जनपद में एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट पीलीभीत में जिलाधिकारी पुलकित खरे, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप, विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उ0प्र0 रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। स्वरोजगार संगम में जनपद स्तर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत खुशनाज बी को सिलाई, कढाई कार्य हेतु रू0 05 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मो0 तस्लीम को धानी आयल इण्डस्टीज हेतु रू0 25 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत अभिनव मिश्रा को फर्नीचर उद्योग हेतु रू0 25 लाख एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत आकाश शुक्ला को पेपर बाक्स निर्माण हेतु रू0 10 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस प्रकार कुल जनपद के 04 लाभार्थियों को रू0 65 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।