पीलीभीत :आगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ने के लिए लिंक जारी किया गया।

पीलीभीत बाल विकास विभाग के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में जागरूकता तथा योजनाओं के प्रति लाभार्थियों का प्रतिपुष्टि हेतु “पोषण पाठशाला” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्रथम “पोषण पाठशाला” का आयोजन दिनॉक 26.05.2022 को अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे के मध्य एन०0आई0सी0 के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम “शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान” रखा गया है। एनआईसी के अतिरिक्त सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को ऑन लाईन इस वीडियो कान्फ्रेन्स से जुड़ने के लिए भी लिंक जारी किया गया है। दिए गए इस लिंक के माध्यम से लाभार्थी स्वतः इस कान्फ्रेस से जुड़ कर पाठशाला का लाभ ले सकेगें अथवा अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यकम का लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है। “पोषण पाठशाला” के आयोजन के सम्बन्ध में बताया गयी है कि जिला स्तर पर जो प्रतिभागीय इस कार्यकम में एन0आई0सी0 के माध्यम से जुड़ेगे, उन्हें वेब-कॉस्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का विकल्प होगा।
विभाग के अन्य सभी मुख्य सेविकाएं, आशा, आशा संगिनी, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री वेब लिंक के माध्यम से वह अपने मोबाइलों से इस कार्यकम से जुड़ेगी। ऑगनबाड़ी कार्यकत्रिया अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक द्वारा इस कार्यकम से जुड़ेगी। समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जोडने का कार्य किया जाएगा।