पीलीभीत:सिपाहियों के बाद हलका इंचार्ज का भी तबादला


पीलीभीत: पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव। सुआबोझ में 5 दिन पहले कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई हुई थी इसके बाद पुलिस ने गांव में जमकर उत्पात मचाया था। बिना सूचना गांव में दबिश देने गए हल्का नंबर तीन के चारों सिपाहियों को तीन दिन पहले हटा दिया गया था। गांव की एक महिला ने सिपाहियों के साथ ही हल्का दारोगा पर भी कच्ची शराब बिकवाने के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाते हुए विधायक से शिकायत की थी। विधायक बाबूराम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की एसपी से शिकायत
की। तीन नंबर हल्का के दरोगा दीपचंद का तबादला भी कर दिया गया है। महिला ने दरोगा पर भी और रुपए रहने का आरोप लगाया था। दरोगा दीपचंद ईट गांव चौकी इंचार्ज बनाया गया है। दरोगा का तबादला सुआबोझ प्रकरण में होना बताया जा रहा है।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत