पीलीभीत :एसडीएम को दिया पत्र, सप्ताह में तीन दिन का अवकाश की उठाई मांग।

पीलीभीत पूरनपुर। विकासखंड पूरनपुर स्कूल में फुल टाइम बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के बाद बीएलओ और सुपरवाइजरों को घर-घर जाकर आधार एकत्रीकरण का कार्य करना पडता है। इससे उनको कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर एसडीएम को पत्र दिया है। ताकि मतदाताओं के आधार कार्ड एकत्रीकरण का कार्य पूरा करने में आसानी मिले विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र में 422 बीएलओ और 42 सुपरवाइजर हैं। पिछले कई माह से चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इसको लेकर बीएलओ को घर-घर जाकर आधार एकत्रीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम को दिए पत्र में कहा गया है कि स्कूल में फुल टाइम शैक्षिक कार्य करने के लिए शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक (वीएलओ, सुपरबाइजर) को घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार एकत्रीकरण का कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जनपद लखनऊ में बीएलओ कार्य करने के लिए स्कूल से तीन दिवस का अवकाश प्रदान किया गया है। इनमें सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन शामिल हैं। वहीं बीसलपुर तहसील में भी शुक्रवार और शनिवार दो दिन का अवकाश दिया गया है। ताकि बीएलओ को कार्य करने में राहत मिले। पत्र में पूरनपुर में भी बीएलओ, सुपरबाइजर को अवकाश स्वीकृत कराने की मांग की गई है। पत्र देने वालों में अनुभव, दिलबाग सिंह, नूरे आलम, किरन, कल्पना, कंचन देवी, पुनीत, चांद मियां, हिमांशु, राजेश, मोहम्मद फुरकान, नूर खां, धमेंद्र आदि शामिल रहे। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बीएलओ, सुपरबाइजरों ने अवकाश की मांग को लेकर पत्र दिया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से वार्ता की जाएगी।