पीलीभीत :टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया लेखराज भारती

पीलीभीत: पूरनपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री लेखराज भारती ने मिलेनियम स्कूल में सात दिवसीय मिलेनियम क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा खेल हम सभी के प्रतिदिन के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। खेलो से खिलाड़ी अपने कैरियर कि अधिक संभावनाओं को तलाश सकते हैं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकार खेल को बहुत ही गंभीरता पूर्वक लेकर बढ़ावा दे रही है । इस अवसर पर मिलेनियम स्कूल के एम. डी. जितेंद्र मंडेश , क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक शिक्षक अमन वर्मा, इंडियन पासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हरी बाबू पासवान, युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य निशांत सिंह संधू, गिरजा शंकर वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीलीभीत के जिला संयोजक जतिन भारती ,संजय सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा